जाने हम सड़क के हिंदी लिरिक्स – Jaane Hum Sadak Ke Hindi Lyrics (Md Rafi, Aasha)

मूवी या एलबम का नाम : आशा (1980) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफी जाने हम सड़क के लोगों से महलों वाले क्यों जलते हैं ये ऊँचे महलों वाले भी इन सड़कों पर ही चलते हैं जाने हम सड़क के… गुमनाम हैं हम मशहूर हैं वो इस बात पे क्यों मग़रूर हैं वो हमने उनको ये नाम दिया जिस नाम पे आप मचलते हैं जाने हम सड़क के… ये हँसते हैं लेकिन दिल में ये गाते हैं पर महफ़िल में हममें इनमें है फ़र्क़ बड़ा हम जीते हैं ये पलते हैं जाने हम सड़क के… अच्छे के बुरे हम कैसे हैं हम कैसे हैं जी हम कैसे हैं हम जैसे थे, हम वैसे हैं इन्सान नहीं वो मौसम हैं जो वक़्त के साथ बदलते हैं जाने हम सड़क के…

You may also like...