हम तो दिल से हारे हिंदी लिरिक्स – Hum To Dil Se Haare Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Josh)

मूवी या एलबम का नाम : जोश (2000) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण तेरी याद में पागल पल-पल रोता है बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे ना ज़ोर दिल पे चले हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे तेरी याद में पागल… अब जाने हम ये प्यार क्या है दर्द-ए-जिगर मुश्किल बड़ा है सुनता नहीं कहना कोई भी दिल बेखबर ज़िद्द पे अड़ा है समझाऊँ कैसे इसे जान-ए-जाँ हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे… हर आईना टूटा लगे है सच भी हमें झूठा लगे है जाने कहाँ हम आ गए हैं सारा जहां रूठा लगे है क्या दर्द दिल ने दिया, क्या कहें हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे…

You may also like...