चुप तुम रहो हिंदी लिरिक्स – Chup Tum Raho Hindi Lyrics (K.S.Chithra, M.M.Kreem, Is Raat Ki Subah Nahin)

मूवी या एलबम का नाम : इस रात की सुबह नहीं (1996) संगीतकार का नाम – एम.एम.क्रीम (कीरवानी) हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फ़ाज़ली गाने के गायक का नाम – के.एस.चित्रा, एम.एम.क्रीम चुप तुम रहो, चुप हम रहें ख़ामोशी को ख़ामोशी से ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बात करने दो चुप तुम रहो… आँखों में खो जाये आँखें बोले हाथ से हाथ बाहों में छुप कर साँसों से जैसे डोले रात उँगलियों को उँगलियों से हुस्नों को शोखियों से बात करने दो चुप तुम रहो… होंठों पर होंठों से लिखें बिन शब्दों के गीत धरती से अंबर तक गूंजे जिस्मों का संगीत बेख़ुदी को बेख़ुदी से आशिक़ी को आशिक़ी से बात करने दो चुप तुम रहो…

You may also like...