भरे बाज़ार में हिंदी लिरिक्स – Bhare Bazaar Mein Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Aas Paas)

मूवी या एलबम का नाम : आस पास (1981) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर भरे बाज़ार में हम क्यूँ ये दिल की बात ले जाएँ यही अच्च्छा है अपना गम हम अपने साथ ले जाएँ भरे बाज़ार में… ज़माने ने नसीबों के हवाले कर दिया हमको जहाँ चाहें जिधर चाहें, पकड़कर हाथ ले जाएँ भरे बाज़ार में… मेहरबानों कभी तुमने लिया था क़र्ज़ जो हमसे वो ही दे दो समझकर हम उसे खैरात ले जाएँ भरे बाज़ार में… कहाँ आँखें कहाँ बादल, मगर दिल में ये आती हैं बहुत रोए चुराकर घर में ये बरसात ले जाएँ यही अच्छा है अपना ग़म…

You may also like...