आज दिल शायराना हिंदी लिरिक्स – Aaj Dil Shayrana Hindi Lyrics (Arijit Singh, Holiday)

मूवी या एलबम का नाम : हाॅलिडे (2014) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह आज दिल शायराना शायराना शायराना शायराना शायराना लगता है उड़ता फिरे दिल, उतरना जाने ना आज दिल शायराना… बिगड़ा हुआ दिल, सँभलना जाने ना आज दिल शायराना… जगह-जगह ढूँढे तुझे तुझको ढूँढे ख्यालों में जहाँ-जहाँ साया तेरा जाये रैना वहीं ओ जगह-जगह देखे तुझे चाहतों के हवालो में जहाँ-जहाँ पाए तुझे बोले जन्नत यही आज दिल शायराना… सुबह ढूँढा पुकारा तुझे शाम शाम शाम शाम को शाम शाम शाम शाम को खुद से ज़्यादा लिया है तेरे नाम नाम नाम नाम को नाम नाम नाम नाम को मेरी बातों में तेरा आना-जाना लगता है है यही इश्काना इश्काना इश्काना इश्काना इश्काना इश्काना लगता है आज दिल शायराना… तुम खामोशी, तुम्हीं हो मेरी बात बात बात बात भी बात बात बात बात भी तन्हाँ भी हूँ, तुम ही हो मेरे साथ साथ साथ साथ भी साथ साथ साथ साथ भी कैसे है ये हो गया मैंने ये ना तो ना थी दिल ये रहता ना मुझ में ये बेगाना लगता है ये बड़ा साहिबाना साहिबाना यार दिल शायराना…

You may also like...