ज़िन्दगी हिंदी लिरिक्स – Zindagi Hindi Lyrics (Suraj Jagan, Life Ki Toh Lag Gayi)

मूवी या एलबम का नाम : लाइफ की तो लग गयी (2012) संगीतकार का नाम – विनय जयसवाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विनय जयसवाल गाने के गायक का नाम – सूरज जगन ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है मौत के पर लगाये तारा बन के जो जगमगाये बादलों के ऊपर जो बहता ही जाये ऐतबार तेरा ही दिल में प्यार तेरा ही है दीदार तेरा ही आजा लग जा गले से मेरे इंतज़ार तेरा ही आजा लग जा गले से मेरे ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है ज़िन्दगी छू से उड़ जानी है

You may also like...