मूवी या एलबम का नाम : दिल तो बच्चा है जी (2011) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नीलेश मिश्रा गाने के गायक का नाम – शेफाली अल्वारेस ये दिल है नखरेवाला, नया है नखरा पाला इसे पता चला है, के प्यार क्या बला है ये दिल मेरा है पर, तेरी करे फ़िकर तो कुछ तो मामला है मेरी जान ये दिल है नखरेवाला… सुनती ये ख़्वाहिशों की ये ख़्वाहिशें हैं के वो अधूरी ना रहे लेकिन दिलों के मसले हैं ऐसे मुश्किल तो बोलो-बोलो क्या करें क्या हम चल चलें या थक के बैठ लें ये दिल का फ़ैसला है मेरी जाँ ये दिल है नखरेवाला… तुझको कदम-कदम पे कहे ये रस्ते भटक-भटक के चल ज़रा सुन ले जो ज़िन्दगी है ये कह रही है, मज़े ले एक पल ज़रा या तुझको थाम लूँ या दिल की मान लूँ ज़रा सा फ़ासला है मेरी जाँ ये दिल है नखरेवाला…
ये दिल है नखरेवाला हिंदी लिरिक्स – Yeh Dil Hai Nakhrewala Hindi Lyrics (Shefali Alvares, Dil Toh Bachha Hai Ji)
March 4, 2018