मूवी या एलबम का नाम : यमला पगला दीवाना (2011) संगीतकार का नाम – शारिब-तोषी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – संचित भट्टाचार्य, सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन साड्डी दारू दा तू पाणी बण जा साडे दिल दी तू कहाणी बण जा इस जट दी तू रानी बण जा बण जा बण जा बण जा वे साडे हैं अपने तरीके, युके में पिंड दे सलीके धाक अपनी बैठे जमा के हाँ ये लुटे ये लुटे ये लुटे सारा ज़माना जट यमला जट यमला जट यमला पगला दीवाना नैन मिला के कर लेते हैं हम दिल की चोरियाँ मरती है हम पे ही यारों युके की गोरियाँ टेम्पर ज़रा सा लूज़ है, दुनिया बड़ी कंफ्यूज है ब्रेकिंग यही तो न्यूज़ है सोनिये साडे हैं अपने तरीके… कुड़ी नचदी क्लब विच हो बड़ी जचदी क्लब विच ओ दिल ओहदे उते आया ज़रा असनु बुलाओ वे मैं हो गया शराबी मेनू होर ना पिलाओ नीले नैनो वाली दारू मेनू करे जांदी ओ पौना भंगडे ओहदे नाल सोनी कुड़ी नु बुलाओ वे में हो गया शराबी मेनू होर ना पिलाओ टेबल पे रखते हैं हम तो दारू की बालटी रातो में हम तो यारों के संग करे हैं पार्टी बन्दे अलग ही रूट के महफिल ले जाये लुट के टैलेंट भरा है कूट के सोणिये साडे हैं अपने तरीके…
यमला पगला दीवाना हिंदी लिरिक्स – Yamla Pagla Deewana Hindi Lyrics (Sanchita Bhattacharya, Sukhwinder, Yamla Pagla Deewana)
March 13, 2018