मूवी या एलबम का नाम : ज़िद्द (2014) संगीतकार का नाम – शारिब-तोषी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शकील आज़मी गाने के गायक का नाम – सुनिधी चौहान, शारिब सबरी ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा तन्हाँ मैं हो गई यारा हूँ परेशान सी मैं अब ये कहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी सा है… ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा तन्हाँ मैं हो गया यारा हूँ परेशान सा मैं अब ये कहने के लिए तू ज़रूरी सा है मुझको ज़िंदा रहने के लिए तू ज़रूरी सा है… धड़के आँखों में दिल मेरा, जब करीब आऊँ तेरे देखूँ मैं जब भी आईना, हाँ तू ही रूबरू रहे मेरे इश्क की मौज में आ आजा बहने के लिए तू ज़रूरी सा है… माँगू ना कोई आसमां, दो सितारों का जहां बन जा तू मेरा हमसफ़र, ना मुझे चाहिए कोई मकाँ दिल ही काफ़ी है तेरा मेरे रहने के लिए तू ज़रूरी सा है…
तू ज़रूरी हिंदी लिरिक्स – Tu Zaroori Hindi Lyrics (Sunidhi Chauhan, Sharib Sabri, Zid)
March 19, 2018