मूवी या एलबम का नाम : बैंग बैंग (2014) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विशाल ददलानी गाने के गायक का नाम – विशाल ददलानी ऐसी क्या चली हवा, के ले गई मेरी साँसों को मुझसे दूर, तेरे पास और मुझे हुआ एहसास तू तू तू तू मेरी री री मैं तेरा रा होने लगा मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री होने लगी कैसे ये हुआ मगर, ना है मुझे ना तुझको कोई खबर पर ये दिल अब से है कहने लगा तू तू तू तू मेरी… ना जानूँ मैं ना जाने तू हूआ ये जादू कैसे जो मेरा था वो खो गया, जो तेरा मिल गया हो जैसे इस दिल ने जब जाना के बस तू तू तू तू तू मेरी… यूँ कभी, यूँ कभी लगा है जैसे हाँ यही, बस यही समां है जिसमें ज़िन्दगी, ज़िन्दगी है जीनी ऐसे एक पल, एक पल हो बाकी ऐसे अजनबी जहाँ आ के लग जाये गले जैसे तू चले और दुनिया तेरे संग चले जैसे रात चुप के से तेरे कानों में कहे के अब तो जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ तू तू तू तू मेरी…
तू मेरी हिंदी लिरिक्स – Tu Meri Hindi Lyrics (Vishal Dadlani, Bang Bang)
March 9, 2018