मूवी या एलबम का नाम : हरजाई (1981) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फ़ाज़ली गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ धूप लगे जहाँ तुझे छाया बनूँ आजा साजना तेरे लिए पलकों की… महकी-महकी ये रात है बहकी-बहकी हर बात है लाजो मरूँ, झूमे जिया कैसे ये मैं कहूँ, आजा साजना तेरे लिए पलकों की… नया-नया संसार है तू ही मेरा घर-बार है जैसा रखे खुशी-खुशी वैसे ही मैं रहूँ, आजा साजना तेरे लिए पलकों की… प्यार मेरा तेरी जीत है सबसे अच्छा मेरा मीत है तेरे लिए रोऊँ पिया तेरे लिए हँसूँ, आजा साजना तेरे लिए पलकों की…
तेरे लिए पलकों की हिंदी लिरिक्स – Tere Liye Palkon Ki Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Harjaee)
March 6, 2018