मूवी या एलबम का नाम : ज़िन्दगी तेरे नाम (2012) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जलीस शेरवानी गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान तौबा तौबा, तौबा तौबा, तौबा तौबा जानलेवा तौबा तौबातेरा जलवा तेरा जलवा तौबा तौबा तौबा… सोणी सोणी हूँ, मैं सोणी हूँ, मैं सोणी हूँ खुद तराशा है ख़ुदा ने जो ज़मीं पर आ गया जान मुझ्म्र्ण डाल दी तो ये जहां चकरा गया चाँद ने देखा मुझे तो, चाँद भी शरमा गया तौबा तौबा तौबा… चौदहवीं का चाँद हो या आफ़ताब हो जो भी हो तुम खुदा की क़सम लाजवाब हो मुझसे पूछा था ख़ुदा ने जाओगी क्या तुम ज़मीं पर मैंने बोला तब खुदा से सारे आशिक़ है वहीं पर मुझसे पहले क्या ज़मीन पर चाँद उतरा था कभी अब दीवानों तुम बताओ कोई मुझसे है कहीं पर सारे बसजता हो गए सब रूप तेरा देखकर जान-ओ-दिल से तो गए सब रूप तेरा देखकर तौबा तौबा तौबा… हर तरह एक शोर सा है, मेरे आने की ख़बर से हर तरह महकी फ़िज़ा है, मेरे आने की ख़बर से हर जगह दिल की मैं धड़कन, बन गयी हूँ आज तो हर जवां चेहरा खिला है, मेरे आने की ख़बर से सारे बसजता हो गए सब रूप तेरा देखकर जान-ओ-दिल से तो गए सब रूप तेरा देखकर तौबा तौबा तौबा…
तौबा तौबा हिंदी लिरिक्स – Tauba Tauba Hindi Lyrics (Wajid Khan, Sunidhi Chauhan, Zindagi Tere Naam)
March 25, 2018