मूवी या एलबम का नाम : वो कौन थी (1964) संगीतकार का नाम – मदन मोहन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहंदी अली खान गाने के गायक का नाम -आशा भोंसले शोख़ नज़र की बिजलियाँ दिल पे मेरे गिराए जा मेरा न कुछ ख़्याल कर तू यूँ ही मुस्कराए जा शोख़ नज़र की… जाग उठी है आरज़ू, जैसे चराग़ जल पड़े अब तो वफ़ा की राह में, हम तेरे साथ चल पड़े चाहे हँसाए जा हमें, चाहे हमें रुलाए जा शोख़ नज़र की… चैन कहीं किसी घड़ी, आए न तेरे बिन मुझे काश मैं इस जहान से, छीन लूँ एक दिन तुझे मैं तेरे साथ-साथ हूँ, चाहे नज़र बचाए जा शोख़ नज़र की…
शोख़ नज़र की बिजलियाँ हिंदी लिरिक्स – Shokh Nazar Ki Bijliyan Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Woh Kaun Thi)
March 11, 2018