मूवी या एलबम का नाम : जन्नत 2 (2012) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद क़ादरी गाने के गायक का नाम – मोहित चौहान तू है अब जो बाँहों में क़रार है रब का शुक्राना साँसों में है नशा ख़ुमार है रब का शुक्राना तू ही अब मेरा दीन है ईमान है रब का शुक्राना मेरा कलमा है तू अज़ान है रब का शुक्राना तू मिला तो सब मिला, अब किसी से क्या गिला तुझमें सिमटूँ आ मैं बिखरुँ तेरी बाँहों में फ़ना हो जाऊँ मैं तू ही अब दुनिया मेरी जहान है रब का शुक्राना ख़्वाबों की ख़यालों की उड़ान है रब का शुक्राना तू ही अब मेरा दीन है ईमान है रब का शुक्राना… सब से हो जाऊँ परे, जो इशारा तू करे अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं तेरी बाँहों में जज़्बों का अब तो नया बयान है रब का शुक्राना नया रूतबा नयी शान है रब का शुक्राना तू ही अब मेरा दीन है ईमान है रब का शुक्राना…
रब का शुक्राना हिंदी लिरिक्स – Rab Ka Shukrana Hindi Lyrics (Mohit Chauhan, Jannat 2)
March 19, 2018