प्यार की मंज़िल हिंदी लिरिक्स – Pyar Ki Manzil Hindi Lyrics (Md.Rafi, Ziddi)

मूवी या एलबम का नाम : ज़िद्दी (1964) संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी प्यार की मंज़िल मस्त सफ़र तुम हो हसीं हम हैं जवाँ सामने तुम हो फिर भी हमें होश नहीं हम हैं कहाँ प्यार की मंज़िल… यूँ ही सताऊँगा दिन और रात जब तक न दोगी तुम हाथों में हाथ ये ज़िद भी है कितनी हमको देखना है प्यार की मंज़िल… दम से हमारे है तुम पर बहार एहसान मानो जी किया तुमसे प्यार जलवे तो लाखों हैं कौन पूछता है प्यार की मंज़िल… मानो या न मानो जी तुम हो हसीं अजी दिल की बातों का कर लो यक़ीं मेरे दिल को तेरे दिल से प्यार हो गया है प्यार की मंज़िल…

You may also like...