प्यार की दुल्हन हिंदी लिरिक्स – Pyar Ki Dulhan Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Zindagi)

मूवी या एलबम का नाम : ज़िन्दगी (1964) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर प्यार की दुल्हन सदा सुहागन कभी न विधवा होये जीवन मरण से ऊपर रिश्ता जनम जनम का होये प्यार की दुल्हन… ओ चैन मेरे दिल के, मेरे घर की रौशनी तेरे तो माँ का दूध के है आखिरी घड़ी पूछे अगर ज़माना तेरी माँ किधर गयी कहना के मेरे बाबा से मिलने चली गयी अब न माँ हूँ मैं किसी की, न बहु न बेटी तेरी जोगन हूँ, तेरे पास चली आती हूँ तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ

You may also like...