मूवी या एलबम का नाम : तेरे नाल लव हो गया (2012) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रिया पांचाल, मयूर पुरी गाने के गायक का नाम – आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ साधों की होया ऐ कुसूर वे मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ दिल तो होया मजबूर वे मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ छू लिया तूने लब से आँखों को मन्नतें पूरी तुमसे ही तू मिले जहाँ, मेरा जहां है वहाँ रौनकें सारी तुमसे ही छू लिया तूने… पिया ओ रे पिया पिया रे, पिया रे, पिया पिया ओ रे पिया… इन दूरियों ने नज़दीकियों से सौदा कोई कर लिया हो झुक के निगाहों ने दिल से इश्क़ का वादा कोई कर लिया मैं वारी जावाँ, मैं वारी जावाँ साधों की होया ऐ कुसूर वे सौ सौ तारों से भर के ये दामन ले चल कहीं मुझे दूर पिया ओ रे पिया… कोई कमी सी थी जीने में जाना ये हमने कहाँ ऐसे मिले हो जैसे हम पे हो मेहेरबाँ ये ख़ुदा मैं वारी जावाँ मैं वारी जावाँ साधों की होया ऐ कुसूर वे रब दी मर्ज़ी है अपना ये मिलना बरसा है हम पे उसका नूर पिया ओ रे पिया…
पिया ओ रे पिया हिंदी लिरिक्स – Piya O Re Piya Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Atif Aslam, Tere Naal Love Ho Gaya)
March 19, 2018