फूलों जैसी हिंदी लिरिक्स – Phoolon Jaisi Hindi Lyrics (Clinton Cerejo, A.R.Rahman, Ekk Deewana Tha)

मूवी या एलबम का नाम : एक दीवाना था (2012) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख़्तर, कल्याणी मेनन गाने के गायक का नाम – क्लिंटन सेरेजो आ हाँ है ये क्या आँखें ये आँखें सागर से गहरी ये आँखें झुकती उठती शर्मीली सी आँखें ये आँखें सपनों की राजधानी सारे जुगनू तारे इनसे ही जगमगाना सीखे हो फूलों जैसी है ये लड़की है ये लड़की परियों जैसी है ना भोली भोली खोयी खोयी हिरणी सी है ये लड़की कोमल कोमल ये लड़की सुन्दर लड़की नाज़ुक नाज़ुक ये लड़की तेरा आँचल जो लहराये तो मेरा दिल संग-संग लहराये धड़के ही जाये तेरे तन से जो आँच आये मेरे तन मन में बस जाये तेरी ज़ुल्फ़ की महकी हुई जो छाँव है वो है मेरी मंज़िल तेरे सारे ग़म मेरी सारी ख़ुशियाँ अब दोनों की हैं कहता दिल अब जैसी भी है ये लड़की है ये लड़की परियों जैसी है ना… चाँद पे तू मैं धरती पे थोड़ी तो पास आ जा धड़कन में तू समा जा मैं तेरे गीत गाऊँ ये अरमां ये तमन्ना है और दिल में तू है तू है तू है फूलों जैसी है ये लड़की…

You may also like...