मेरे गोरे गोरे गाल हिंदी लिरिक्स – Mere Gore Gore Gaal Hindi Lyrics (Md.Rafi, Shamshad Begam, Dulhan)

मूवी या एलबम का नाम : दुल्हन (1958) संगीतकार का नाम – रवि शंकर शर्मा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्यारेलाल संतोषी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम मेरे गोरे गोरे गाल, मेरे काले काले बाल मेरा हुस्न लाजवाब, मेरी अदा बेमिसाल That’s all ओ तेरे नीले नीले नैन, तेरे मीठे मीठे बैन लूटे मेरे दिल का चैन क्या कहूँ मैं दिल का हाल That’s all मेरे गोरे गोरे गाल… हुस्न वाले कहते नहीं कितने हम हैं हसीं अपने हुस्न पर उन्हें होता नहीं है यकीं पूछे कौन हुस्न को न इश्क़ की जो शह मिले चाहने वालो की नज़र का है ये सब कमाल That’s all मेरे गोरे गोरे गाल… पहले किसी बूत पे कभी मरना नहीं चाहिए मर गए तो शोर कभी करना नहीं चाहिए आये थे ये बन के चचा मजनू फरहाद के लैला हाय लैला कुछ न बन पड़ा तो कहे That’s all मेरे गोरे गोरे गाल…

You may also like...