महफ़िल में तेरा दीवाना हिंदी लिरिक्स – Mehfil Mein Tera Deewana Hindi Lyrics (Md.Rafi, Jyoti Matwankar, Raakh Aur Chingari)

मूवी या एलबम का नाम : राख और चिंगारी (1982) संगीतकार का नाम – रतनदीप हेमराज हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुलवंत जानी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफी, ज्योति मटवांकर महफ़िल में तेरा दीवाना आया है, आया है महफ़िल में तेरी दीवानी आई है, आई है तेरे सिवा ऐ दिलरुबा तू ही बता ये ज़िंदगी किस काम की छीन लूँगा मैं जहां से प्यार की तकदीर को तोड़ दूँगा हाथ से फौलाद की ज़ंजीर को महफ़िल में तेरी दीवानी… ये दूरियाँ मजबूरियाँ कब तक सनम दिल पे सितम तेरी कसम हो दो दिलों को कोई भी ना कर सकेगा अब जुदा ये मोहब्बत के खुदा ने कर दिया है फ़ैसला महफ़िल में तेरा दीवाना…

You may also like...