मेहरबानी हिंदी लिरिक्स – Meherbani Hindi Lyrics (Jubin Nautiyal, The Shaukeens)

मूवी या एलबम का नाम : द शौकीन्स (2014) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – जुबिन नौटियाल है साज़ तू, तेरा तर्ज़ मैं तू है दवा और मर्ज़ मैं दिलदार तू, खुदगर्ज़ मैं है गीत तू, तेरे लफ्ज़ मैं तू है दुआ और फ़र्ज मैं आज़ाद तू, और कर्ज़ मैं है शाम तू, तारीफ़ मैं तू चैन है तकलीफ़ मैं तुझसे मिला तो पा लिया, हर चीज़ में है ख्वाब तू ताबीर मैं माना तुझे तकदीर में तेरा हुआ इस भीड़ में, इस भीड़ में है तेरी मेहरबानी, के अंधेरों से हम मुकर गए है तेरी मेहरबानी, के बिन जाने ही यूँ सँवर गए है तू ही तो अहद-ए-वफ़ा तू बारिश मेरी, सवेरा मेरा मैं तेरा हम रास्ता है कश्ती तेरी, किनारा मेरा है तेरी मेहरबानी, के अंधेरों से हम मुकर गए है तेरी मेहरबानी, के बिन जाने ही यूँ सँवर गए…

You may also like...