माना तेरी नज़र में हिंदी लिरिक्स – Mana Teri Nazar Mein Hindi Lyrics (Sulakshna Pandit, Ahista Ahista)

मूवी या एलबम का नाम : आहिस्ता आहिस्ता (1981) संगीतकार का नाम – खय्याम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नक्श ल्यालपुरी गाने के गायक का नाम – सुलक्षणा पंडित माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं माना तेरी नज़र में… तन को जला के राख बनाया, बिछा दिया लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं माना तेरी नज़र में… जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से गुलशन में उस बहार के हकदार हम नहीं माना तेरी नज़र में… धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर ये किस तरह कहें के गुनहगार हम नहीं माना तेरी नज़र में…

You may also like...