मैं तेरे प्यार में हिंदी लिरिक्स – Main Tere Pyaar Mein Hindi Lyrics (Geeta Dutt, Manna Dey, Ziddi)

मूवी या एलबम का नाम : ज़िद्दी (1964) संगीतकार का नाम – एस.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – गीता दत्त, मन्ना डे मैं तेरे प्यार में क्या क्या न बना दिलबर जाने ये मौसम मैं घटा प्यार भरी, तू है मेरा बादल जाने ये मौसम मैं तेरे प्यार में… तू है मेरी बंसी मैं हूँ तेरा कान्हा तेरा-मेरा प्यार है सदियों पुराना दिल के हर तार में है राग तेरा हमदम जाने ये मौसम… तू है मोरा फुलवा, मैं हूँ तेरी खुशबू देस-बिदेस मा संग-संग घूमूँ तू है गुलज़ार मेरा, मैं हूँ तेरी शबनम जाने ये मौसम… तू है मेरी मन्ज़िल, मैं हूँ तेरा साहिल करके रहेंगे इक दिन हासिल चले तू ही गोरी दिल में सदा छम छम मैं घटा प्यार भरी…

You may also like...