लवली हिंदी लिरिक्स – Lovely Hindi Lyrics (Kanika, Ravindra, Miraya, Fateh, Happy New Year)

मूवी या एलबम का नाम : हैप्पी न्यू ईयर (2014) संगीतकार का नाम – डाॅ ज़ीउस हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जीवन मान, कुमार गाने के गायक का नाम – कनिका कपूर, रविन्द्र उपाध्याय, मिराया वर्मा, फतेह तेरे नाळ नाळ सजना वे मेरा दिल धड़के, मेरा दिल धड़के हबीबी, आशिकी, हयाती, असीदी, हबीबी, आशिकी मैं लवली हो गईंया नाम तेरा पढ़ के, नाम तेरा पढ़ के मैं लवली हो गईंया… घर आया मेरा सोणा सजन घर आया मेरा सोणा सजन… ये जो बैंगल है रे लाल कलर की तेरे लिए ही खन खन करके इन हाथों में नाचे जाये रे इन्हें नशा चढ़ा है तेरा तू बन जा आशिक मेरा तूने छुआ है ऐसे, मैं कमली हो गईंया मैं लवली हो गईंया… पाया अख्खां च काजल मैंनू वेख के हो गई ओ पागल फोटो खेंच, आटोग्राफ सेट इंस्टाग्राम पे लाइक के करी जावे पिक हाये हाये नी कुड़िये करदी तू हद मित्रां दा पिच्छा प्लीज़ दे छड्ड लिसन गर्ल तू हो गई कमली कहंदी मेरे जई होर ना कमली मैं लवली हो गईंया… पूरा इंतेज़ाम है, ये जो शाम है कल सुबह तक तेरे नाम है आँखों से दिल ये बतलाए रे कल ना होंगी ना ये रातें कर ले दिल की दो बातें इक तेरी ही खातिर मैं पगली हो गईंया मैं लवली हो गईंया…

You may also like...