लोग सारे राही हिंदी लिरिक्स – Log Saare Rahi Hindi Lyrics (Bappi Lahiri, Manokaamnaa)

मूवी या एलबम का नाम : मनोकामना (1980) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर गाने के गायक का नाम – बप्पी लाहिड़ी लोग सारे राही, रास्ता जहां साथी नहीं कोई किसी का यहाँ लोग सारे राही… धड़कन बन के दिल में रहे जो समझे नहीं वो दिल की ज़ुबां जन्मों का नाता जोड़ा था जिनसे तोड़ के चले वो पल में कहाँ लोग सारे राही… सपने देखे सावन के हमने किस्मत में तो सेहरा रहा आँधी उड़ा के ले गयी बादल मन प्यासे का प्यासा रहा लोग सारे राही… खो जाएँ जैसे रेत में झरना जैसे गगन के बीच धुआँ ऐसे खो गये हम रास्ते में मिलता नहीं है खुद का निशाँ लोग सारे राही…

You may also like...