क्या क्या न सितम हिंदी लिरिक्स – Kya Kya Na Sitam Hindi Lyrics (Md.Rafi, Mohini)

मूवी या एलबम का नाम : मोहिनी (1957) संगीतकार का नाम – एन.दत्ता हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहँदी अली खान गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी क्या क्या न सितम तुझपे हुए महलों की रानी किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी ओ महलों की रानी क्या क्या न सितम… इतनी बड़ी दुनिया में भी कोई नहीं तेरा या ठोकरें किस्मत की है या ग़म का अंधेरा इस दुनिया ने अब तेरे मिटाने की है ठानी किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी… आँसू तेरे हँसती हुई कलियों को रुला दे आहें तेरी आकाश के पर्दो को हिला दे नादान था वो जिसने तेरी एक न मानी किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी… आँखे तेरी बे-नूर हुई, दिल तेरा टूटा भगवान के होते हुए संसार ने लूटा दुनिया में किसी ने भी तेरी कदर न जानी किस्मत ने लिखी आँसुओं से तेरी कहानी…

You may also like...