मूवी या एलबम का नाम : एक दीवाना था (2012) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख़्तर गाने के गायक का नाम – ए.आर.रहमान मोहब्बत है एक ख़्वाब या एक जुनूँ है किसी को मोहब्बत अगर है तो क्यूँ है मोहब्बत में तो सिर्फ बेताबियाँ हैं तो फिर क्यूँ मोहब्बत में दिल को सुकून है, सुकून है कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत मोहब्बत है दरिया, मोहब्बत किनारा मोहब्बत सितम है, मोहब्बत सहारा मोहब्बत इधर भी, मोहब्बत उधर भी मोहब्बत नज़र है, मोहब्बत नज़ारा कोई ये बता दे बता दे बता दे मोहब्बत में सब कुछ हसीं लगता है क्यूँ सितम जो करे दिलनशीं लगता है क्यूँ मोहब्बत है जिससे वो दिल तोड़े भी तो बुरा फिर भी दिल को नहीं लगता है क्यूँ कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत ना समझा कोई वो अदा है मोहब्बत कि इनाम है ये सज़ा है मोहब्बत किसी ने कहा है तो क्यूँ ये कहा है मोहब्बत ख़ुदा है ख़ुदा है मोहब्बत कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत
क्या है मोहब्बत हिंदी लिरिक्स – Kya Hai Mohabbat Hindi Lyrics (A.R.Rahman, Ekk Deewana Tha)
March 17, 2018