कुछ तो है हिंदी लिरिक्स – Kuchh To Hai Hindi Lyrics (Armaan Malik, Do Lafzon Ki Kahani)

मूवी या एलबम का नाम : दो लफ़्ज़ों की कहानी (2016) संगीतकार का नाम – अमाल मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मनोज मुन्तशिर गाने के गायक का नाम – अरमान मलिक आहटें कैसी ये आहटें सुनता हूँ आज-कल ए दिल बता दस्तकें देते हैं दस्तकें क्यों अजनबी से पल ए दिल बता कुछ तो है जो नींद आये कम कुछ तो है जो आँखें है नम कुछ तो है जो तू कह दे तो हँसते-हँसते मर जाएँ हम मुझसे ज़्यादा मेरे जैसा कोई है तो है तू फिर ना जाने दिल मेरा क्यूँ तुझको ना दे सकूँ कुछ तो है जो दिल घबराये कुछ तो है जो साँस ना आये कुछ तो है जो हम होंठों से कहते-कहते कह ना पाएँ जो हमारे दरमियाँ है इसको हम क्या कहें इश्क़ क्या है इक लहर है आओ इसमें बहें कुछ तो है जो हम हैं खोये कुछ तो है जो तुम ना सोये कुछ तो है जो हम दोनों यूँ हँसते-हँसते इतना रोये

You may also like...