मूवी या एलबम का नाम : क़ैदी (1957) संगीतकार का नाम – ओ.पी.नैय्यर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जाँ निसार अख्तर गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले कुछ तो ऐसी बात कर ज़ालिम दिल बहल जाए मेरा बालम आज मेरे पास है तू, आज कैसा गम कुछ तो ऐसी बात… ये हवाएँ ये बहारें ये समां छेड़ भी दे कोई रंगीन दास्ताँ कल न जाने तू कहाँ हो मैं कहाँ कुछ तो ऐसी… कुछ अदा कुछ नज़र से काम ले चुपके-चुपके हाय मेरा नाम ले मैं उठूँ तो मेरा दामन थाम ले कुछ तो ऐसी…
कुछ तो ऐसी बात हिंदी लिरिक्स – Kuch to Aisi Baat Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Qaidi)
March 29, 2018