खींच मेरी फोटो हिंदी लिरिक्स – Kheench Meri Photo Hindi Lyrics (Neeti Mohan, Akasa Singh, Darshan Raval, Sanam Teri Kasam)

मूवी या एलबम का नाम : सनम तेरी कसम (2016) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर अनजान गाने के गायक का नाम – नीति मोहन, अकासा सिंह, दर्शन रावल मूड आशिकाना है, सुबह घर जाना है तूने कैसा जादू है किया लम्हां ये सुहाना है, टाइम नहीं गँवाना है जीने का मज़ा ले साथिया तो खींच मेरी फोटो, तो खींच मेरी फोटो तो खींच मेरी फोटो पिया तू खींच मेरी फोटो… बेफिकर दिल है आज, है तेरा मुझपे राज जो कहे कहने दे, बावरा ये समाज भागे यहाँ-वहाँ ये ज़िन्दगी फरारी है वैसी ही ज़िन्दगी है जिस तरह गुज़ारी है मूड आशिकाना है… ख़्वाबों का टाउन है, रात भी ब्राउन है क्या हुआ कुछ नहीं, दो ही ड्रिंक डाउन है नशे में हम नहीं है, ये समां नशीला है पानी भी पीते हैं तो लगता है टकीला है मूड आशिकाना है…

You may also like...