कह भी दे हिंदी लिरिक्स – Keh Bhi De Hindi Lyrics (Palak Muchhal, Benny Dayal, Traffic)

मूवी या एलबम का नाम : ट्रैफिक (2016) संगीतकार का नाम – मिथुन शर्मा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – ए.एम.तुराज़ गाने के गायक का नाम – पलक मुछाल, बेनी दयाल कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी हसरतें लायी जो ढूँढ के तू इसे रख भी ले अब यहीं कह भी दे… इन ख्वाहिशों में कितने अरमान हैं छुपे ख़्वाबों ने जो बसाए वो जहान हैं छुपे अनकहे लफ्ज़ हैं, कैसे बोले ज़बां मेरी खामोशियाँ ही है मेरा बयाँ है ये एहसास के, तू मेरे रूबरू ज़िन्दगानी मेरी मुझसे कर गुफ्तगू सारी फरमाईशें हैं तेरे वास्ते मोड़ दे मेरे दिल की तरफ तू रास्ते आ भी जा, आँखों से मेरी तू गुज़र जा ज़रा कह भी दे… इस जगह आ गई हैं मेरी चाहतें ज़िक्र देता है तेरा मुझे राहतें फासला दरमियाँ रूह का मिटने लगा कुर्बतों से तेरी मैं लिपटने लगा अब यही है जुनूँ, के तुझसे मैं मिलूँ उम्र भर अब इन्हीं रास्तों पर मैं चलूँ मेहरबान दिल को सुकून है तुझी से मिला कह भी दे… अब सो भी जा, ये दिल मेरा मुझसे कहे मुझे ख़्वाब की आगोश में रब से कहे

You may also like...