मूवी या एलबम का नाम : अलोन (2015) संगीतकार का नाम – अंकित तिवारी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभय उपाध्याय गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी, प्रकृति कक्कड़ इस तरह से खुद से आ मुझको जोड़ तू थोड़ा भी मुझ में ना मुझको छोड़ तू ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं आ मुझको पहन ले तू, आ तुझको ओढ़ लूँ मैं कतरा कतरा मैं गिरूँ जिस्म पे तेरे ठहरूँ कतरा कतरा मैं गिरूँ तुझ में कहीं रह लूँ दरिया तू खाली कर दे मुझमें सारा तू भर दे तुझको आ मैं पी जाऊँ प्यास बुझा दो लाना कुछ बादल लाना उनको मुझ पे बरसाना बूंदें तेरी हो जिनमें उनसे भीगा दो ना याद तेरी तुझको… खुद से खाली हो जाऊँ आजा तुझसे भर जाऊँ तिनका-तिनका जल जाऊँ ऐसे जला दो तैरूँ मैं तन पे तेरे ठहरूँ अंगो पे तेरे गहरी जो ख्वाहिश तेरी उनमें डूबा दो ना याद तेरी तुझको…
कतरा कतरा हिंदी लिरिक्स – Katra Katra Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Prakriti Kakkar, Alone)
March 27, 2018