जुम्मे की रात हिंदी लिरिक्स – Jumme Ki Raat Hindi Lyrics (Mika Singh, Palak Muchhal, Kick)

मूवी या एलबम का नाम : किक (2014) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार, शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – मिका सिंह, पलक मुछाल अरे जुम्मे की रात है जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से जाने क्या होना है, जाने क्या खोना है तेरी जवानी तो जादू है टोना है जलवों में आंधी है, आंधी में तूफ़ां है कर दे ना मुझको तबाह सारी की सारी है तू गोलाबारी के मुश्किल है खुद को बचाना मार ही ना डाले, मेरी जां निकाले उफ अल्लाह बचाए मुझे हाए तेरे प्यार से अरे जुम्मे की रात है… माना तुझमें गज़ब का नशा है तुझपे कोई भी होगा फिदा लेकिन ना खेल दिल से मेरे मैं तो दिल से भी हूँ सरफिरा इक मैं बात कहूँ, दो पल साथ रहूँ फिर मैं अगले ही पल हूँ हवा किया जो कुछ भी कहीं मुझे कुछ याद नहीं करूँ मैं क्या यह मुझे तू बता सारी की सारी है तू… जानूँ तेरी मैं बेईमानियाँ चाहे कर ले तू शैतानियाँ ज़िद्द पे अड़ जाऊँगी आज मैं अब करूँगी मैं मनमानियाँ नज़रें तुझपे मेरी, ले लूँ मैं जान तेरी पीछा ना छोडूँ तेरा मैं यहाँ प्यार में दूँगी सज़ा मुझसे बच के तू दिखा आज तू जाने वाला है कहाँ सारी की सारी है तू…

You may also like...