जबरा फैन हिंदी लिरिक्स – Jabra Fan Hindi Lyrics (Nakash Aziz, Fan)

मूवी या एलबम का नाम : फैन (2016) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – वरुण ग्रोवर गाने के गायक का नाम – नकाश अज़ीज़ फॉलो करूँ ट्विटर पे टैग करूँ फेसबुक पे तेरे क्विज़ में गूगल को बीट कर दिया मिरर में तू दिखता है नींद में तू टिकता है तेरे मैडनेस ने मुझे ढीठ कर दिया तू है सोडे की बोतल, मैं बंटा तेरा मैं तो हैंडल करूँ, हर टंटा तेरा मेरे दिल के मोबाइल का तू अनलिमिटेड प्लान हो गया मैं तेरा हाय रे जबरा होए रे जबरा फैन हो गया ओ तुझे देखते ही दिल में ढन टणैन हो गया मैं तेरा हाय रे जबरा… मैंने तुझपे करी पी.एच.डी मेरा लक मेरा हक, तू ही ओन्ली वजह मैं तो सच्ची हो जाऊँ टच्ची कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा तेरा यार हाय, मुझको बुखार हाय जाने सारी कॉलोनी मैं तेरे लिये इन्सेन हो गया मैं तेरा हाय रे जबरा फैन… स्टाइल तेरा फट्टे हैं, तुझपे खेले सट्टे हैं तुझसे ही वाई-फाई कनेक्शन जुड़ा तेरे तक जो आती है, लाइन सारी टापी है कोई कितना भी रोके, मैं तो न रुका तूने जो-जो कहा, मैंने डिट्टो किया कभी जेब में रखा, कभी दिल पे लिया तेरी आँखों की गर्मी में, सर से, पैर तक, फैन हो गया मैं तेरा हाय रे जबरा…

You may also like...