मूवी या एलबम का नाम : आहिस्ता आहिस्ता (1981) संगीतकार का नाम – खय्याम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फाज़ली गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले जब कोई ख्वाब चमकता है हकीकत बन के कोई किस्मत से चला आता है किस्मत बन के जब कोई ख्वाब… जब किसी माँग में सिंदूर भरा जाता है आसमाँ अपनी बुलंदी से उतर आता है एक हो जाते हैं दो नाम मोहब्बत बन के कोई किस्मत से… आज की रात है घूँघट में लजाने वाली चूड़ियों वाली तमन्नाएँ जगाने वाली ये हसीं रात मिली है तुझे चाहत बन के कोई किस्मत से…
जब कोई ख्वाब हिंदी लिरिक्स – Jab Koi Khwab Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Ahista Ahista)
March 10, 2018