इस क़दर प्यार है हिंदी लिरिक्स – Iss Qadar Pyar Hai Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Bhaag Johnny)

मूवी या एलबम का नाम : भाग जाॅनी (2015) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र चाँदनी नर्म सी, रात के होंठ पर तेरी नादानियाँ, तेरी गुस्ताखियाँ मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र दिल में है बेताबियाँ, नींद उड़ने लगी तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी अब तो ये बाहें, झुकती निगाहें बस इन्हीं की फिक्र तेरी अंगड़ाईयाँ, मेरी खामोशियाँ मिली तो यूँ जुड़ी… मेरी थी जो खामियाँ, तुझसे पूरी हुई बाकी हुए बेवजह, तू ज़रूरी हुई अब ये फ़साना, मेरी जान-ए-जाना बस चलता रहे उम्र भर तेरी मदहोशियाँ, मेरी तन्हाईयाँ मिली तो यूँ जुड़ी…

You may also like...