मूवी या एलबम का नाम : एक मैं और एक तू (2012) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – बेनी दयाल, अनुष्का मनचंदा, शेफाली अल्वर्स टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमां सब टल्ली हैं यहाँ या फिर सारा जहां, वैसे का वैसा है हम टल्ली हैं यहाँ मुझसे बाहें ना छुड़ा, कहीं अब न जा जो भी होगा आई ऍम विथ यू यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा जो भी होगा आई ऍम विथ यू एक मैं हूँ और एक तू आई वाना बी विथ यू तेरे पीछे पीछे मैं, मेरे आगे आगे तू एक मैं हूँ और एक तू… कितने की है ज़मीं कितने का आसमान बिकते हैं ये कहाँ भर लेंगे जेबों में दुकानें वो सभी चल चलते हैं वहाँ मौका ऐसा न गवाँ, यूँ ही बेवजह जो भी होगा आई ऍम विथ यू यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा… बोरिंग बोरिंग ज़िन्दगी के मुँह पे छिड़केंगे पानी इस पल के हम बादशाह हैं करे क्यूँ न मनमानी ग़म की बातें भूल जा खुशियाँ सजा जो भी होगा आई ऍम विथ यू यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा…
एक मैं और एक तू हिंदी लिरिक्स – Ek Main Aur Ekk Tu Hindi Lyrics (Benny Dayal, Anushka Manchanda, Shefali Alvares)
March 17, 2018