दिल तो रज़ामंद है हिंदी लिरिक्स – Dil To Razamand Hai Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Mai Baap)

मूवी या एलबम का नाम : माई बाप (1957) संगीतकार का नाम – ओ.पी.नय्यर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जाँ निसार अख्तर गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले दिल तो रज़ामंद है, फिर भी ज़बा बंद है कैसे कहूँ मुझको मेरा बालमा पसंद है दिल तो रज़ामंद है… दिल चुप रह गया, हौले-हौले डोल के भेद सारा खोल दिया, अँखियों ने बोल के ना जाने कौन घड़ी, पिया तोसे आँख लड़ी बड़ी मुश्किल पड़ी हो दिल तो रज़ामंद है… आज नज़र कहीं ऐसी फिसली दौड़ गयी नस-नस में बिजली नज़रों के तीर लागे, नये अरमान जागे अब कहीं जी ना लागे हो दिल तो रज़ामंद है…

You may also like...