मूवी या एलबम का नाम : मोहिनी (1957) संगीतकार का नाम – एन.दत्ता हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहदी अली खान गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले दिल के करीब आ गए, देखा जो दूर से डर है कि हो न जाये, मोहब्बत हुज़ूर से दिल के करीब आ गए… आते ही सामने ये, निगाहें लजा गयी दिल में जो आरज़ुएँ थी, होठों पे आ गईं हम मर मिटे जो आपने, देखा गुरुर से डर है कि हो न जाये… कहती है ये निगाहें, इतनी हुई खता पहली नज़र में आपको, दिल हमने दे दिया शरमा न जाएँ हम अजी, देखो न घूर के डर है कि हो न जाये… हँसने की ये अदाएँ, मोहब्बत की शोखियाँ बेताब दिल पे गिर गईं, बेचैन बिजलियाँ बदले न लीजिये जी, किसी बेकुसूर से डर है कि हो न जाये…
दिल के करीब हिंदी लिरिक्स – Dil Ke Kareeb Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Mohini)
March 29, 2018