दिल काँच सा हिंदी लिरिक्स – Dil Kaanch Sa Hindi Lyrics (Krishna Beura, Hate Story)

मूवी या एलबम का नाम : हेट स्टोरी (2012) संगीतकार का नाम – हर्षित सक्सेना हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – कृष्णा बेउरा, हर्षित सक्सेना हो यारा इश्क़ रो रहा है पलकों पे है रूह भीगी हर जगह से तू बेदर्दी जाने ना दिल काँच सा दिल काँच सा तोड़ेया दिल काँच सा दिल काँच सा तोड़ेया दिल टूटे तो जावे ना जोड़ेया मेरा दर्द न तू पहचाणे इनु चोट लगेया जाणे कि पाया मोल मेरे इश्क़ दा दिल काँच सा… ओ इक तुझपे था भरोसा, तू ज़ुबाँ से फ़िर गया मुझपे तो आसमाँ सा कोई जैसे गिर गया तेरे क़दमों पे था रखा मैंनें ये जहां ठुकराया तूने मुझको जाऊँ मैं कहाँ मेरी समझ ना कुछ भी आवे मेरी जान चली ना जावे इक तेरे बाद जीना है सज़ा दिल काँच सा… राहों में चलते-चलते बदला क्यूँ रास्ता इक पल में दे गया तू सदियों का फ़ासला सपनों का मेरे मंज़र दरारों से भरा कुछ है जो मेरे हाथों की लकीरों से गिरा रब वो ही यार मिलावे जो छड्ड के कदे ना जावे सजणा दा ऐ बिछौड़ा है बुरा दिल काँच सा…

You may also like...