मूवी या एलबम का नाम : दिल धड़कने दो (2015) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लाॅय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख़्तर गाने के गायक का नाम – प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख़्तर हर दिल की अपनी ताल है अपना ही एक राग है हर दिल की अपनी धड़कनें अपनी ही एक आग है जज़्बात पिघले-पिघले है तो क्यूँ ना हो खयालात बहके बहके है तो क्यूँ ना हो हर दिल धड़कने दो, दिल धड़कने दो लोग क्या कहेंगे छोड़ो सारे ऐसे तुम बहाने दिल धड़कने दो… हर लम्हें को जो पूरी तरह से नहीं जी सके हाथों में हो उसके जाम फिर भी नहीं पी सके ज़िंदगी है क्या, जाने वो क्या खुशियों को पहचाने वो क्या हम तो यही समझायेंगे उसे सपने जो हैं सजाने थोड़े से बनो दीवाने दिल धड़कने दो… दुनिया जो बुरा माने बन के तुम अंजाने दिल धड़कने दो.. ज़िन्दगी के सौ रंग हैं ये बात सुन लो जान लो सबके अपने ही ढंग है ये बात समझो, मान लो कोई जो खोया-खोया है तो क्यूँ ना हो कोई जो बदला-बदला है तो क्यूँ ना हो हर दिल की अपनी…
दिल धड़कने दो हिंदी लिरिक्स – Dil Dhadakne Do Hindi Lyrics (Priyanka Chopra, Farhan Akhtar, Title Track)
March 27, 2018