छोड़ कर तेरे प्यार का हिंदी लिरिक्स – Chhod Kar Tere Pyar Ka Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Woh Kaun Thi)

मूवी या एलबम का नाम : वो कौन थी (1964) संगीतकार का नाम – मदन मोहन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहदी अली खान गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर छोड़ कर तेरे प्यार का दामन ये बता दे कि हम किधर जायें हमको डर है कि तेरी बाहों में हम खुशी से न आज मर जायें मिल गये आज क़ाफ़िले दिल के हम खड़े हैं करीब मंज़िल के मुस्कुरा कर जो तुमने देख लिये मिट गये हँस के सब गिले दिल के कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ इनसे कह दो यहीं ठहर जायें हम को डर है… तेरे कदमों पे ज़िंदगी रख दूँ अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ तू अगर खुश हो मैं तेरे दिल में अपने दिल की हर इक खुशी रख दूँ मेरे हमदम मेरी खुशी ये है तू नज़र आये हम जिधर जायें छोड़ कर तेरे… देखकर प्यार इन निगाहों में दीप से जल गये हैं राहों में तुमसे मिलते न हम तो ये दुनिया डूब जाती हमारी आहों में अपनी आहों से आज ये कह दो अब न होठों पे उम्र भर आएँ छोड़ कर तेरे…

You may also like...