मूवी या एलबम का नाम : रॉकी हैण्डसम (2016) संगीतकार का नाम – अंकित तिवारी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभेन्द्र कुमार उपाध्याय गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी, श्रेया घोषाल, जॉन अब्राहम तेरे सिवा किसको सोचूँ मैं मेरी सोच पे तुम बैठे हो साँसे जहाँ बनती हैं मेरी उस मोड़ पे तुम रहते हो तू मेरे अल्फाज़ों की तरह तू मेरे लिहाज़ों की तरह गुनगुना लूँ आजा मैं तुझे तू मेरी आवाज़ों की तरह मेरे हाथों से जो अदा हो उस दुआ की चाह तू गुज़रे जो रब के यहाँ से वो जन्नती-सी राह तू सजदा तुम्हें सौ दफा करूँ उस रब की तरह दिखते हो साँसें जहाँ बनती… ख़्वाबों के लबों पे तू ही था रुका या तेरा नाम था नींदें मेरी ढूँढती रही तुझे तू कहीं गुमनाम था लगता हूँ मैं तेरे हुबहू और तुम भी मेरे जैसे हो साँसें जहाँ बनती…
अल्फाज़ों की तरह हिंदी लिरिक्स – Alfazon Ki Tarah Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Shreya Ghoshal, John Abraham, Rocky Handsome)
March 17, 2018