मूवी या एलबम का नाम : बाजीराव मस्तानी (2015) संगीतकार का नाम – संजय लीला भंसाली हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – ए.एम. तुराज़ गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, (कव्वाली: मुजतबा अज़ीज़ नज़ा, शाहदाब फरीदी, अल्तमाश फ़रीदी, फरहान सबरी) तुझे याद कर लिया है आयत की तरह कायम तू हो गयी है रिवायत की तरह तुझे याद कर लिया है मरने तलक रहेगी मरने तलक रहेगी तू आदत की तरह तुझे याद कर लिया है तुझे याद कर लिया है आयत की तरह ये तेरी और मेरी मुहब्बत, हयात है हर लम्हां इसमें जीना, मुकद्दर की बात है कहती है इश्क दुनिया जिसे कहती है इश्क दुनिया जिसे, मेरी जानेमन इस एक लफ्ज़ में ही छुपी कायनात है मेरे दिल की राहतों का तू ज़रिया बन गयी है तेरे इश्क की मेरे दिल में कई ईद मन गयी है तेरा ज़िक्र हो रहा है इबादत की तरह तुझे याद कर लिया है ओ तुझे याद कर लिया है आयत की तरह
आयत हिंदी लिरिक्स – Aayat Hindi Lyrics (Arijit Singh, Bajirao Mastani)
March 27, 2018