ज़िन्दगी आ रहा हूँ हिंदी लिरिक्स – Zindagi Aa Raha Hoon Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Mashaal)

मूवी या एलबम का नाम : मशाल (1984) संगीतकार का नाम – हृदयनाथ मंगेशकर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार लिए सपने निगाहों में चला हूँ तेरी राहों में ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं… कई यादों के चेहरे हैं, कई किस्से पुराने हैं तेरी सौ दास्तानें हैं, तेरे कितने फसाने हैं मगर इक वो कहानी है, जो अब मुझको सुनानी है ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं… मेरे हाथों की गर्मी से, पिघल जाएँगी ज़ंजीरें मेरे कदमों की आहट से, बदल जाएँगी तक़दीरें उम्मीदों के दीये ले कर, ये सब तेरे लिए ले कर ज़िंदगी आ रहा हूँ मैं… कभी तुझको गिला मुझसे, कभी मुझको शिकायत है मगर फिर भी तुझे मेरी, मुझे तेरी ज़रूरत है मैं ये इक़रार करता हूँ, मैं तुझसे प्यार करता हूँ ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं…

You may also like...