मूवी या एलबम का नाम : मर्डर २ (2011) संगीतकार का नाम – संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दिपुर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सईद कादरी गाने के गायक का नाम – रौशनी बैप्टिस्ट, संगीत हल्दीपुर तुझको भुलाना, आँसू ना लाना अब आ गया तुझको भुलाना, आँसू ना लाना और मुस्कुराना अब आ गया, अब आ गया यादों से तेरी, दामन छुड़ाना, दिल ना दुखाना अब आ गया, अब आ गया सुन बेवफा ये, तय कर लिया रह लेंगे हम तेरे बिन है अब दर्द भी क्या है हमको भला रात आ गयी है तेरे मेरे दरमियाँ का जो है फ़ासला यादों से तेरी, दामन छुड़ाना, दिल ना दुखाना अब आ गया दिल के मकाँ से, तू जा चुका इसमें नहीं तू अब रहा मेरी दुआ में, तू अब कहाँ तू अजनबी है तूने इनमें रहने का है हक खो दिया तुझको भुलाना…
तुझको भुलाना हिंदी लिरिक्स – Tujhko Bhulana Hindi Lyrics (Roshni Baptist, Sangeet Haldipur, Murder 2)
February 18, 2018