मूवी या एलबम का नाम : बरेली की बर्फ़ी (2017) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रवेश मलिक, शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – देव नेगी, श्रद्धा पंडित, पावनी पांडे, प्रवेश मलिक आबरा का डाबरा मोरा साँवरा है बावरा धोती-कुर्ता पहन के घूमे दिल्ली हो या आगरा बरेली वाले झुमके पे जीया ललचाए कमर लचकाए तो लाखों गिर जाये काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना स्वीटी तेरा स्वीटी तेरा ड्रामा, मचा दे हंगामा लड़ाए जो नजरिया, जुलम हुई गवा हाँ तेरे हैं दीवाने, तू माने या ना माने अरे सुन रे गुजरिया बलम हुई गवा करो जी ना हल्ला, है देखे मुहल्ला मिले क्या तमाशा दिखा के थमा दो जी बल्ला, ना समझो निठल्ला मुझे प्यारी भाषा सिखा के काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना स्वीटी तेरा स्वीटी तेरा ड्रामा… आबरा का डाबरा…
स्वीटी तेरा ड्रामा हिंदी लिरिक्स – Sweety Tera Drama Hindi Lyrics (Dev Negi, Shraddha Pandit, Bareily Ki Barfi)
February 15, 2018