मूवी या एलबम का नाम : गेटवे ऑफ़ इंडिया (1957) संगीतकार का नाम – मदन मोहन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजेंद्र कृष्ण गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर सपने में सजन से दो बातें एक याद रही, एक भूल गए सपने में सजन से… इक रात मिलन की आई थी और उसके बाद जुदाई थी गम और ख़ुशी की दो रातें एक याद रही, एक भूल गए सपने में सजन से… इक सावन ऋुत लाई झूले दूजी में सजन हमको भूले देखी है यही दो बरसातें एक याद रही, एक भूल गए सपने में सजन से… इक रोज़ तुम्हें दिल दे बैठे फिर रोग विरह का ले बैठे ये प्यार की है दो सौगातें एक याद रही, एक भूल गए सपने में सजन से…
सपने में सजन से हिंदी लिरिक्स – Sapne Mein Sajan Se Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Gateway Of India)
February 2, 2018