मूवी या एलबम का नाम : मौसम (2011) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रवर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – करसन दास सरगाथिया पूरे से ज़रा सा कम हैं तेरा मेरा होना तो है तेरे मेरे होने से तू फिज़ा हमारी, हम मौसम हैं तू नदी है, किनारा तेरा हम हैं हाँ धारा तेरा हम हैं बिन तेरे हम तो पूरे से ज़रा सा कम हैं… तेरे बिन पाना क्या है तेरे बिन खोना क्या तू मेरा मसीहा, तू ही महरम है तू नज़र है नज़ारा तेरा हम हैं इशारा तेरा हम हैं बिन तेरे हम तो पूरे से ज़रा सा कम हैं…
पूरे से ज़रा सा हिंदी लिरिक्स – Poore Se Zara Sa Hindi Lyrics (Karsan Sargathiya, Mausam)
February 17, 2018