मुझे छू रही हैं हिंदी लिरिक्स – Mujhe Chhu Rahi Hain Hindi Lyrics (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Swayamvar)

मूवी या एलबम का नाम : स्वयंवर (1980) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसें मेरे रात और दिन महकने लगे हैं तेरी नर्म साँसों ने ऐसे छुआ है कि मेरे तो पाँव बहकने लगे हैं लबों से अगर तुम बुला ना सको तो निगाहों से तुम नाम ले कर बुला लो तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं ज़रा अपनी आँखों पे पलकें गिरा दो मुझे छू रही हैं… पता चल गया है कि मंज़िल कहाँ है चलो दिल के लंबे सफर पे चलेंगे सफर खत्म कर देंगे हम तो वहीं पर जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे मुझे छू रही हैं…

You may also like...